पीएम मोदी ने भोपाल में समान नागरिक संहिता यानी Uniform Civil Code की वकालत करके 2024 का चुनावी मूड सेट कर दिया है। भोपाल में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चलेगा। पीएम मोदी के इस बयान के बाद देश में सियासी घमासान मच गया है। एक ओर कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस बयान पर निशाना साधा है। वहीं आम आदमी पार्टी ने Uniform Civil Code का समर्थन किया है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि सैद्धांतिक रूप से वह UCC का समर्थन करती है लेकिन सभी धर्म संप्रदायों से चर्चा कर आम सहमति बनानी चाहिए।