Arvind Kejriwal ने किया नई luxury Bus Service का ऐलान, Delhi की सड़कों पर दौड़ेंगी नई AC buses
Episode Summary
दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal ने शुक्रवार को बसों की संख्या बढ़ाने और एक नई Premium luxury Bus Service लाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन बसों में AC, कैमरा और वाई फाई जैसी सुविधाएं होंगी। साथ ही इन बसों में खडे होकर ट्रैवल नहीं करने दिया जाएगा।