आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पिछले दिनों सीएम केजरीवाल के बंगले की मरम्मत पर हुए खर्च को लेकर काफी विवाद हुआ था। अब ख़बर है कि अब बंगले की मरम्मत पर हुए खर्च का सीएजी ऑडिट होगा। दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की सिफारिश के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएजी ऑडिट कराने का फैसला लिया है।