Delhi-NCR ki Khabrein

Delhi Flood Update: NDRF ने 1 Crore के Bull को बचाया | Yamuna River | ITO | Red Fort | Kashmiri Gate

Episode Summary

दिल्ली में उफनाती यमुना नदी से ना केवल वहां के लोगों के लिए समस्या का कारण बनी है बल्कि जानवरों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम काफी मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। एनडीआरएफ की एक टीम ने तीन जानवरों को बचाया। इन जानवरों में एक बैल भी बचाया गया जिसकी कीमत एक घर और एक बीएमडब्ल्यू कार से भी ज्यादा है। एनडीआरएफ द्वारा बैल को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है