दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया. इस बार नगर निगम के संविदा कर्मचारियों को केजरीवाल ने गुड न्यूज दी. उन्होंने कहा कि सीएम ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैंने सबको ये गारंटी दिया था की कर्मचारियों को नियमित करूंगा, वो आज मैं कर रहा हूं. नियमित करना बहुत बड़ा काम है. बाकि लोगों को भी नियमित किया जायेगा. थोड़ा समय लग सकता है लेकिन सबको नियमित किया जायेगा.