सोसायटी लिफ्ट से कुत्ते को लेकर जा रही थी युवती। कपल ने महिला को कुत्ते के गले में रखा मास्क पहनाने के लिए कहा तो युवती मास्क नहीं पहनाने पर अड़ गई। यह घटना नोएडा (Noida) सेक्टर (Sector) 137 की लॉजिक्स सोसायटी (Logix society) का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोगों की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं