सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगाने वाले दिल्ली सरकार के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। पटाखों पर बैन के खिलाफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। पिछले दिनों केजरीवाल सरकार ने ऐलान किया था कि दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण, निर्माण और इसके इस्तेमाल पर पूर्ण तरीके से पाबंदी रहेगी। जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट की दहलीज तक पहुंच गया था।