मां की गोद मे दिख रहा ये मासूम 18 महीने का कनव है जो एक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा था…लेकिन माता-पिता के लंबे संघर्ष और हजारों लोगों की मदद के बाद कनव ने इस बीमारी को शिकस्त दे दी…मासूम कनव की ये जीत कितनी बड़ी है, ये इसी बात से समझा जा सकता है कि खुद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कनव से मिलने उनके घर पहुंच गए। (थोड़ा प्ले आउट) आइए आपको बताएं कनव की पूरी कहानी।