दिल्ली में कथित शराब घोटाले के आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी..बीजेपी पर आक्रामक है इस दौरान 4 से 10 जनवरी तक दिल्ली के हर वार्ड में होगा मैं भी केजरीवाल जनसंवाद चलाया जाएगा..आप विधायक व दिल्ली उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने इसकी जानकारी दी..उन्होने बताया कि 24 लाख घरों तक अभियान को पहुंचाया गया है..अब दिल्ली में 'मैं भी केजरीवाल' अभियान जनसंवाद से माध्यम से आगे बढ़ेगा अभियान