Delhi-NCR ki Khabrein

Noida Twin Tower Demolition: जहां जमींदोज़ हुई थी Building, वहां Vijay Path का बोर्ड क्यों लगा?

Episode Summary

आज से ठीक एक साल पहले लंबी कानूनी लड़ाई के बाद हैरतअंगेज तकनीक का इस्तेमाल कर सेक्टर-93ए की एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में भ्रष्टाचार की इमारत के रूप में पहचान बना चुके ट्विन टावर को गिराया गया था, बिल्डिंग को गिराने के लिए लगभग 3,700 किलो विस्फोटक लगाया गया था, नोएडा के सेक्टर-93 में बने 40 मंजिला ट्विन टावरों का निर्माण 2009 में हुआ था। सुपरटेक के दोनों टावरों में 950 से ज्यादा फ्लैट्स बनाए जाने थे।