विपक्षी दलों की बेंगलुरु में होने वाली बड़ी बैठक से पहले अरविंद केजरीवाल को गुड न्यूज मिली है. महाबैठक से पहले कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाया है और दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस ने अपने रुख में बदलाव के संकेत दिए हैं. और ये संकेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सबसे करीबी नेता ने दिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इशारों ही इशारों में साफ कर दिया है कि वो अध्यादेश के मसले पर आम आदमी पार्टी के साथ है.