कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नया ठिकाना मिल गया है. खबर है कि राहुल गांधी कांग्रेस की दिग्गज दिवंगत नेता शीला दीक्षित के आवास में शिफ्ट हो सकते हैं. ये आवास बी-2 निजामुद्दीन ईस्ट की पहली मंजिल में है. मानहानि केस में सजायाफ्ता होने के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता चली गई थी. इसके बाद उन्हें मिला सरकारी आवास भी खाली करा लिया गया था. फिलहाल वो अपनी मां के साथ नई दिल्ली में 10, जनपथ वाले बंगले में रह रहे थे. अब खबर आ रही है कि वो दक्षिणी दिल्ली को अपना नया ठिकाना बना सकते हैं