दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है। AAP और BJP ने एक दूसरे पर प्रहार तेज कर दिया है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एस वी एन भट्टी की पीठ ने सुनवाई के दौरान ED को फटकार लगाते हुए उससे कई तीखे सवाल पूछे। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी।