दिल्ली शराब घोटाला केस में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने आज यानी गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया, जहां संजय सिंह को 5 दिनों की ईडी रिमांड यानी हिरासत में भेज दिया गया. संजय सिंह और ईडी की दलीलों को सुनने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला दिया कि संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे.