Delhi-NCR ki Khabrein

Seema और Sachin के समर्थन में होने वाली Panchayat को Police ने रोका | Greater Noida Maha Panchayat

Episode Summary

पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर के लिए हमदर्दी दिखाने के लिए आयोजित पंचायत नहीं हो सकी। पाकिस्तानी भाभी और उसके प्रेमी के खिलाफ कही गए 'अपमानजनक' बातों से आहत इन लोगों ने पंचायत बुलाई थी। सीमा और सचिन के खिलाफ पड़ोसन मिथलेश भाटी की टिप्पणी को ध्यान में रखकर बुलाई गई पंचायत को पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने कहा कि इसके लिए इजाजत नहीं ली गई थी। हालांकि, बाद में पुलिस ने कहा कि आपसी समझौते के बाद इसे रद्द किया गया है।